ताजा खबर

दो बच्चों की मां ने प्रेम संबंध जारी रखने से मना किया तो लोहे के रॉड से कर दी हत्या
03-Feb-2025 8:54 PM
दो बच्चों की मां ने प्रेम संबंध जारी रखने से मना किया तो लोहे के रॉड से कर दी हत्या
कोरर हत्या का आरोपी पड़ोसी युवक पुरी से गिरफ्तार
 
रायपुर, 3 फरवरी। अभनपुर के ग्राम कोलर स्थित अपने मकान में पड़ोसी महिला धनेश्वरी यादव की हत्या कर फरार हुए उत्तम साहू पुरी (ओडिशा) से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
 
यह हत्या प्रेम संबंध की वजह से की थी। 
 
रावण चौक वार्ड नंबर 19  अभनपुर निवासी जय कुमार यादव  ने अपनी पत्नी के लापता और फिर हत्या की रिपोर्ट थाना अभनपुर में  दर्ज कराया था। वह अपनी पत्नि धनेश्वरी यादव व दो पुत्रों के साथ रहता है।  कल्पतरु फैक्ट्री कोलर में क्वालिटी ऑपरेटर का काम करता है। बीते 27जनवरी को अपने कंपनी के काम से नागपुर गया हुआ था उसकी पत्नि और दोनों बच्चे घर में ही थे। 28 की सुबह 10ः00 बजे जय की अपनी पत्नी धनेश्वरी से फोन से बात हुई थी। शाम करीब 05ः00 बजे उसके पुत्र ने  फोन कर बताया कि उसकी मां धनेश्वरी घर पर नहीं है। जय ने  मोहल्ले के घर के आसपास रहने वाले परिवार के लोगों से फोन पर  जानकारी ली  तो  पता नहीं चला। 
 
नागपुर से वापस आने पर जय  को मोबाईल पर जानकारी प्राप्त हुई कि एक महिला का शव पड़ोसी उत्तम साहू पिता हरख साहू के मकान के कमरे में पड़ा है। इस पर जय  अपने परिवार के सदस्यों व मकान स्वामी हरखराम साहू के साथ देखा तो उसकी पत्नी धनेश्वरी यादव का शव बिना वस्त्र के दोनों हाथ खाट के पाटी में बंधी थी, सिर व चेहरा खून से सना था। और  सिर में संघातिक चोट थे लगभग 03 वर्ष पूर्व धनेश्वरी से  मोबाईल फोन से अनावश्यक कॉल करने पता चलने पर उत्तम साहू को कड़ी समझाईश दी थी । तो उत्तम साहू माफी मांग कर भविष्य में कभी ऐसी बात न करने कहा था।  इस  रिपोर्ट पर अभनपुर पुलिस धारा 103(1) बी.एन.एस. दर्ज कर जांच कर रही थी। चूंकि उत्तम साहू घटना के बाद  लगातार लोकेशन बदलकर फरारी काट रहा था ।
 
इसी दौरान आरोपी की उडीसा के पुरी में होने की जानकारी मिलने पर वहां गई टीम ने  आरोपी उत्तम साहू को पकड़ा । पूछताछ में उसने बताया कि उसका धनेश्वरी यादव के साथ पूर्व में प्रेम संबंध था। लेकिन धनेश्वरी ने समाप्त कर दिया था। उत्तम  ने उसे को अंतिम बार मिलने अपने घर बुलाया और प्रेम संबंध को लगातार जारी रखने दबाब बना रहा था। धनेश्वरी नहीं मानने पर आरोपी उत्तम साहू आवेश में आकर पास रखे लोहे के पाईप से  उसके सिर पर जान जाते तक वार कर  फरार हो गया। 
उत्तम साहू  से लोहे का पाईप जप्त कर लिया है।   

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news