राष्ट्रीय

सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल के बांग्लादेशी होने के मिले सबूत
23-Jan-2025 4:51 PM
सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल के बांग्लादेशी होने के मिले सबूत

मुंबई, 23 जनवरी । मुंबई पुलिस को अभिनेता सैफ अली खान के हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने के सबूत मिले हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को जो बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, उसमें दिए गए विवरण के मुताबिक उसका नाम शरीफुल इस्लाम है। वहीं उसके पिता का नाम मोहम्मद रुहुल अमीन है। दस्तावेजों के मुताबिक उसकी उम्र 31 साल है। मुंबई पुलिस ने पहले ही बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक जताया था। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया गया था। पुलिस के मुताबिक वह एक्टर के घर चोरी करने पहुंचा था।

मुंबई पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि वो बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया। वह वर्तमान में विजय दास नाम का उपयोग कर रहा था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। बता दें, अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में उसे 19 जनवरी को तड़के ठाणे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित की गई थीं। 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला कर अभिनेता सैफ अली खान को घायल कर दिया था। इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई। अभिनेता और करीना कपूर के पति सैफ अली खान अस्पताल से मंगलवार को डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news