अंतरराष्ट्रीय

तुर्की में एक स्की रिसॉर्ट में लगी आग से 66 लोगों की मौत
21-Jan-2025 7:01 PM
तुर्की में एक स्की रिसॉर्ट में लगी आग से 66 लोगों की मौत

तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66 लोगों की मौत हो गई जबकि 51 लोग घायल हुए हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि बोलू में स्थित 12 मंज़िला ग्रांड कार्टाल होटल में स्थानीय समयानुसार तड़के 3.27 बजे आग लगी थी. उस दौरान वहां 234 लोग रुके हुए थे.

बोलू राजधानी अंकारा से 170 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है.

तुर्की के स्थानीय मीडिया में रिपोर्टें हैं कि दो लोगों की मौत खिड़की से कूदने की वजह से हुई.

तुर्की में ऐसी फ़ुटेज वायरल हो रही हैं जिनमें होटल की खिलड़ियों से पर्दे लटक रहे हैं, जिन्हें लोगों ने बचने के लिए इस्तेमाल किया होगा.

बोलू के गवर्नर अब्दुलअज़ीज़ अयदीन ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला कि आग चौथे माले पर स्थित किचन में लगी जो बाद में ऊपर की मंजिलों पर फैल गई.

बोलू के पहाड़ी इलाक़े स्कीइंग के लिए लोकप्रिय हैं और इस्तांबुल और राजधानी अंकारा से बहुत से सारे लोग इस मौसम में पहुंचते हैं. साथ ही दो दिनों की स्कूल की छुट्टी भी थी.

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, वहां काफ़ी कम तापमान की वजह से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लग गया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news