खेल

अंडर19 विश्व कप: श्रीलंका की महिलाओं ने वेस्टइंडीज को 81 रनों से हराकर दूसरी जीत दर्ज की
21-Jan-2025 3:40 PM
अंडर19 विश्व कप: श्रीलंका की महिलाओं ने वेस्टइंडीज को 81 रनों से हराकर दूसरी जीत दर्ज की

कुआलालंपुर, 21 जनवरी । श्रीलंका ने शानदार टीम प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 81 रनों से हराया और आईसीसी अंडर19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी। दो बड़ी साझेदारियों ने श्रीलंका को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। सलामी बल्लेबाज सुमुदु निसानसाला और संजना कविंदी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाए, जिसमें निसानसाला ने सेलेना रॉस को मिडविकेट पर जोरदार छक्का लगाया। सातवें ओवर में निसानसाला ने अपने स्टंप पर चॉप किया, लेकिन कप्तान मनुदी नानायकारा ने अपनी साथी खिलाड़ी को वहीं से आगे बढ़ाया, जहां से उन्होंने कविंदी का साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की।

नानायकारा ने 37 रन बनाए, जबकि दहमी सनेथमा ने 25 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर एक पहुंचाया। जवाब में, विंडीज ने लगातार विकेट गंवाए और बाएं हाथ की स्पिनर चामुदी प्रबोदा ने शीर्ष क्रम में नुकसान पहुंचाया। रन चेज की शानदार शुरुआत के बाद, विंडीज ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए, क्योंकि प्रबोदा के हाथों उनकी उम्मीदें खत्म हो गईं, जो टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में बेहतरीन गेंदबाजों में से एक साबित हो रही थीं। प्रबोदा ने विंडीज के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया और असेनी थलागुने ने कप्तान समारा रामनाथ का अहम विकेट हासिल किया, जो 23 गेंदों पर 24 रन बनाकर प्रतिरोध का नेतृत्व कर रही थी, जिससे टूर्नामेंट में उनकी टीम की दूसरी जीत का आधार बना। संक्षिप्त स्कोर: श्रीलंका 20 ओवर में 166/5 (संजना कविंदी 38, मनुदी नानायकारा 37; सेलेना रॉस 2-25, जाहजारा क्लैक्सटन 1-20) ने वेस्टइंडीज 19.4 ओवर में 85 रन (समारा रामनाथ 24, जाहजारा क्लैक्सटन 15; चामुडी प्रबोदा 3-16, लिमासा तिलकरत्ने 2-7) को 81 रन से हराया -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news