ताजा खबर

निकाय-पंचायत चुनाव के नतीजे एक साथ घोषित करने कांग्रेस का आयोग को पत्र
21-Jan-2025 1:44 PM
निकाय-पंचायत चुनाव के नतीजे एक साथ  घोषित करने कांग्रेस का आयोग को पत्र

 चुनाव प्रभावित होने की आशंका 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी।
प्रदेश कांग्रेस ने नगरीय निकाय, और पंचायत चुनाव के नतीजे एक साथ घोषित करने की मांग की है। इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है। पार्टी ने कहा है कि चुनाव परिणाम एक ही दिन घोषित किया जाना चाहिए, ताकि चुनाव को प्रभावित न किया जा सके। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र का ब्यौरा देते हुए कहा कि  कल स्थानीय निकायों के चुनावों की घोषणा हुई। कल ही नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव परिणाम की तिथि पर आपत्ति जताई थी।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय, और पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम एक साथ घोषित किए गए है। निकायों के परिणाम 15 फरवरी को आयेंगे। पंचायतों के परिणाम 18, 21, 24 फरवरी को घोषित होंगे। जब एक साथ चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है। आचार संहिता एक साथ लगी है। पंचायतों औरं निकायों के परिणाम एक साथ घोषित होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अमूमन निर्वाचन आयोग अलग-अलग राज्यों के चुनाव कार्यक्रम जब भी घोषित करता है तो भले मतदान अलग-अलग तिथि पर हो, परिणाम एक साथ ही आते है। इस संबंध में हमने प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। उम्मीद है निष्पक्ष चुनाव के लिये हमारी आपत्ति पर ध्यान देकर दोनों चुनाव परिणाम एक साथ 24 फरवरी को घोषित किया जायेगा।

बैज ने कहा कि चुनाव के कार्यक्रम घोषित होने से छात्रों और अभिभावकों की परेशानियां बढ़ गयी है। चुनाव और परीक्षाएं टकरा रही है। परीक्षाएं भी लगभग इसी समय चलेगी। सरकार से पहले भी मांग की थी, ऐसी व्यवस्था बने जिससे परीक्षाएं न टकरायें। पहले भाजपा ने हार के डर से चुनाव नहीं कराया और अब आलोचना से डरकर चुनाव की घोषणा हुई तो परीक्षाओं का ख्याल नहीं रखा गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news