ताजा खबर

कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू, वार्डों में चल रही रायशुमारी
21-Jan-2025 1:10 PM
कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू, वार्डों में चल रही रायशुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 21 जनवरी।
कांग्रेस पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-1 के अंतर्गत वार्डों में रायशुमारी के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। आज प्रियदर्शनी नगर वार्ड क्रमांक 24 में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हुई। इस बैठक में पूर्व महापौर रामशरण यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मेमन, पर्यवेक्षक समीर अहमद और स्वप्निल शुक्ला समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधे भूत उपस्थित रहे।

बैठक में वार्डवासियों और वरिष्ठ कांग्रेसजनों से चर्चा की गई और पार्षद के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी के चयन को लेकर सुझाव मांगे गए। पर्यवेक्षकों ने सभी 10 संभावित दावेदारों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी राय जानी। पर्यवेक्षक स्वप्निल शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चयन प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक होगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के लिए प्राथमिकता इस बात पर दी जाएगी कि वह वार्ड का निवासी हो, उसकी छवि साफ-सुथरी हो और पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भागीदारी हो।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि 2019 के चुनाव में ब्लॉक के 17 वार्डों में से 12 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस बार लक्ष्य 12 से अधिक वार्ड जीतने का है। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को जिला कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा, जो अंतिम निर्णय लेगी।

लाला लाजपत राय नगर वार्ड क्रमांक 31 में भी प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस वार्ड में शहजादी कुरैशी के नाम पर आम सहमति बनी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news