‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गर्भस्थ महिला, और बच्चों को पोषण आहार का काम महिला स्व-सहायता समूहों को दे दिया है।
म्युनिसिपल चुनाव की आचार संहिता लगने के ठीक पहले ये राज्य सरकार के जनहित के महत्वपूर्ण फैसले हैं।
कैबिनेट ने महिला स्व-सहायता समूह के हित को ध्यान में रखते हुए रेडी टू ईट निर्माण का काम महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया है। पहले चरण में रेडी टू ईट निर्माण का कार्य 5 जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों को दिया जाएगा।