कैबिनेट का फैसला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। सरकार ने लेखक और राज्य के कलाकारों की आर्थिक सहायता दुगुनी करने का फैसला लिया है।
म्युनिसिपल चुनाव की आचार संहिता लगने के ठीक पहले ये राज्य सरकार के जनहित के महत्वपूर्ण फैसले हैं।
कैबिनेट ने विधानसभा सत्र में किए गए घोषणा के अनुपालन में राज्य के कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अर्थाभावग्रस्त लेखकों और
कलाकारों एवं उनके आश्रितों को वित्तीय सहायता देने के लिए संस्कृति विभाग द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ कलाकार कोष नियम 1982 में संशोधन कर राज्य के कलाकारों को 25 हजार रूपए के स्थान पर अब अधिकतम 50 हजार रूपए की सहायता एवं मृत्यु होने पर 1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।