ताजा खबर

स्टील उद्योग को बिजली में बड़ी राहत
19-Jan-2025 4:36 PM
स्टील उद्योग को बिजली में बड़ी राहत

 कैबिनेट का फैसला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 19 जनवरी।
सरकार ने स्टील उद्योगों को बिजली में छूट देने का फैसला लिया है। स्टील उद्योग बिजली की बढ़ी हुई दरों को कम करने की मांग कर रहे थे। स्टील उद्योगों ने तालाबंदी भी की थी। 

म्युनिसिपल चुनाव की आचार संहिता लगने के ठीक पहले ये राज्य सरकार के जनहित के महत्वपूर्ण फैसले हैं। 

इसमें छत्तीसगढ़ राज्य में एचव्ही-4 श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता-मिनी स्टील प्लांट, स्टील उद्योग को जिनके कैप्टिव पावर प्लांट नहीं है या एक मेगा वॉट से कम है तथा उनका लोड 2.5 एमव्हीए से अधिक है को औद्योगिक एवं आर्थिक मंदी के कारण उन्हें प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने तथा राहत देने के उद्देश्य से कैबिनेट द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विशेष राहत पैकेज अंतर्गत ऊर्जा प्रभार में 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अधिकतम एक रूपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news