मनोरंजन

यामी गौतम -प्रतीक गांधी स्टारर 'धूमधाम' का फर्स्ट लुक आउट
19-Jan-2025 12:36 PM
यामी गौतम -प्रतीक गांधी स्टारर 'धूमधाम' का फर्स्ट लुक आउट

मुंबई, 19 जनवरी । अभिनेत्री यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘धूमधाम’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो चुका है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मजेदार पोस्टर साझा किया है। इसमें यामी दुल्हन के जोड़े में दिखाई दे रही हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ मजेदार कैप्शन दिया। लिखा, “रिश्ते के लिए हमें डीएम (डायरेक्ट मैसेज) ना करें क्योंकि हमारी शादी ‘धूमधाम’ से होने वाली है।” सोशल मीडिया पर साझा पोस्टर किसी अखबार के कटिंग की तरह है, जिसमें एक तरफ यामी गौतम और दूसरी तरफ अभिनेता प्रतीक गांधी की तस्वीर लगी है।

यामी की तस्वीर के नीचे लिखा है, “दूल्हा चाहिए, नाम कोयल चड्ढा (मुंबई) शादी योग्य उम्र, संस्कारी, आध्यात्मिक और घरेलू लड़की। सुशील परिवार। योग्य दूल्हे की तलाश है। शादी एक जंगली सवारी है और मैं कोई यात्री राजकुमारी नहीं हूं। अगर मेरे डॉगी (कुत्ता) तुम्हें पसंद करते हैं, तो रिश्ता पक्का समझो।” वहीं, दूसरी ओर प्रतीक गांधी की तस्वीर के नीचे लिखा है, “दुल्हन चाहिए। डॉ. वीर, उम्र 29 वर्ष, गुज्जू बॉय (गुजरात में रहने वाले लोगों को गुज्जू बॉय कहते हैं)। पशु चिकित्सक। कुंवारे जीवन से रिटायर होना चाहता हूं इसलिए सही महिला की तलाश है। ड्राई राज्य (अहमदाबाद रॉक्स) में रहता हूं, लेकिन आपको हर हाल में प्यार करने के लिए तैयार हूं।

एडवेंचर मेरा मध्य नाम है। आपके दिल में गरबा करूंगा। कृपया मुझसे 989*****2 नंबर पर संपर्क करें।” आगामी 'धूमधाम' के बारे में अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में प्रशंसकों संग अपडेट साझा किया था। अभिनेत्री ने बताया कि धूमधाम फिल्म के साथ वह प्रशंसकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। फिल्म को यामी के पति और निर्माता-निर्देशक आदित्य धर ने अपने भाई लोकेश धर के साथ प्रोड्यूस किया है। फिल्म में यामी के साथ प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं। (आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news