मनोरंजन

पोर्नोग्राफी मामले को लेकर ईडी का खुलासा, 'राज कुंद्रा दर्ज करा चुके हैं बयान'
18-Jan-2025 1:45 PM
पोर्नोग्राफी मामले को लेकर ईडी का खुलासा, 'राज कुंद्रा दर्ज करा चुके हैं बयान'

 मुंबई, 18 जनवरी । पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी के मुताबिक व्यवसायी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा महीने भर पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने राज कुंद्रा से बैलार्ड एस्टेट कार्यालय में पूछताछ की थी। कुंद्रा का बयान पिछले महीने दिसंबर में दर्ज हुआ था। ईडी अधिकारी ने पुष्टि की कि एजेंसी से दूसरा समन मिलने के बाद कुंद्रा जांचकर्ताओं के सामने पेश हुए थे। बता दें, पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी ने 2 दिसंबर को दूसरा समन जारी किया था। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 4 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था।

इससे पहले कुंद्रा को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए पहले ही समन भेजा गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने ईडी से कुछ अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसे ईडी ने स्वीकार करते हुए उन्हें 4 दिसंबर तक का समय दिया था। मामले में ईडी ने व्यावसायी राज कुंद्रा, अभिनेत्री गहना वशिष्ठ समेत कई संदिग्धों को समन भेजा था। इन सभी को ईडी के समक्ष जांच के लिए पेश होने का आदेश दिया गया था। ईडी के अधिकारियों ने हाल ही में जुहू स्थित राज कुंद्रा के आवास पर तलाशी के बाद इन सभी को समन जारी किया था। जानकारी के अनुसार, यह तलाशी अभियान पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में ली गई थी।

एजेंसी का कहना है कि वह कई ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अश्लील कंटेंट के निर्माण और वितरण से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है। राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने पोर्नोग्राफिक कंटेंट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वितरित किया , जिससे मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियां हो रही थीं। इस मामले में गहना वशिष्ठ और कई अन्य के नाम भी सामने आ चुके हैं, जिनसे ईडी पूछताछ करेगी। मुंबई पुलिस ने फरवरी 2021 में एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का एक केस दर्ज किया था। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news