‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी । निगम जोन 8 जोन कमिष्नर ए.के. हालदार ने बीएसयूपी गैंग सफाई ठेकेदार अनिल गिलहरे, वार्ड 20 के सफाई ठेकेदार दानेष्वर सेन्द्रे, वार्ड 69 के सफाई ठेकेदार कार्तिकेष्वर कुमार साहू पर कार्रवाई की । इन पर निर्धारित संख्या में सफाई कर्मचारी उपलब्ध नहीं कराए जाने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाने आयुक्त के निर्देष का पालन नहीं किये जाने पर ठेकेदारों पर 10-10 हजार रू. का जुर्माना किया। नोटिस में 2 दिन में निर्धारित संख्या में सफाई कर्मचारी उपलब्ध करवाकर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देष दिये गए