ताजा खबर

रायपुर में फरारी काट रहा झारखंड का शूटर गिरफ्तार
17-Jan-2025 4:57 PM
रायपुर में फरारी काट रहा झारखंड का शूटर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17  जनवरी ।  क्राइम ब्रांच की टीम ने रायपुर में फरारी काट रहे झारखंड के सुजीत गैंग के शूटर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार रांची के लालपुर इलाके में पिछले दिनों दो लोगों को गोली मारकर यह शूटर विक्की वर्मा भागकर रायपुर आया और फरारी काट रहा था। विक्की वर्मा शशांक (डेविल) 32 निवासी वेद नारायण लेन कव्हरी रोड रांची निवासी है ।

रांची पुलिस के इनपुट पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कल रात उसे गंज पारा के एक होटल में कमरा नंबर 412 से गिरफ्तार कर लिया है। 
रांची के थाना ओरमांझी में दर्ज 189/24 धारा 109, 118(1), 118(2), 111(2), 111(3), 111(4), 111(5), 111(6), 111(7), 308(2), 308(3), 308(4), 308(5), 61(2) बी.एन.एस, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फायरिंग एवं रंगदारी में संलिप्त था। रांची पुलिस के इनपुट पर क्राईम ब्रांच की टीम आरोपी विक्की वर्मा को पकड़ने  गोपनीय ऑपरेशन चला रही थी। कल पकड़े जाने की
सूचना पर उसे ले जाने रांची पुलिस रायपुर पहुंच गई है। और आज ट्रांजिट वारंट पर ले जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news