ताजा खबर

कैश वैन में लूट के बाद कोरबा व जीपीएम जिलों में अलर्ट, गाइडलाइन फॉलो करने का निर्देश
17-Jan-2025 3:27 PM
कैश वैन में लूट के बाद कोरबा व जीपीएम जिलों में अलर्ट, गाइडलाइन फॉलो करने का निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा/जीपीएम, 17 जनवरी। जांजगीर के कैश वैन में हुई 48 लाख की हालिया लूट की घटना के बाद कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिलों में पुलिस ने कैश कलेक्शन और एटीएम सुरक्षा को लेकर बैठकें ली गई हैं। दोनों जिलों में पुलिस अधीक्षकों ने बैंकों, आबकारी विभाग, और कैश कलेक्शन एजेंसियों के साथ बैठकें कर सुरक्षा निर्देश जारी किए। कोरबा में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने एटीएम कैश लोडिंग और कैश कलेक्शन के दौरान संभावित घटनाओं को रोकने पर जोर दिया, वहीं जीपीएम में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आरबीआई और एमएचए की गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में बैंक प्रबंधकों, आबकारी अधिकारियों, और कैश कलेक्शन एजेंसियों के प्रबंधकों को सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.वी.एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का और कई बैंकों के वरिष्ठ प्रबंधकों ने भाग लिया।

पुलिस अधीक्षक ने एटीएम कैश लोडिंग, शासकीय मदिरा दुकानों और बैंक परिसरों में उठाईगिरी और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता पर बल दिया। एटीएम विड्रॉल और कैश कलेक्शन के दौरान सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।

जीपीएम जिले में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आबकारी विभाग और कैश कलेक्शन एजेंसियों के प्रबंधकों को तलब कर सुरक्षा ऑडिट किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कैश लाने-ले जाने के दौरान हर समय सशस्त्र गार्ड की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। आरबीआई और एमएचए की गाइडलाइन्स का पालन अनिवार्य बताया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, जिला आबकारी अधिकारी डॉ. पलक नंद, और कई अन्य अधिकारियों के साथ कैश कलेक्शन एजेंसी (सीएमएस) के प्रबंधक और मदिरा दुकानों के सुपरवाइजर मौजूद रहे।

 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news