ताजा खबर

ओडिशा की सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, कई मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका
17-Jan-2025 12:25 PM
ओडिशा की सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, कई मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका

ओडिशा के राजगांगपुर स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री के अंदर एक ढांचे के गिरने से कई मजदूर अंदर फंसे हुए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीमेंट फैक्ट्री के अंदर एक बड़े लोहे के ढांचे के गिरने से मलबे में कई मज़दूरों के फंसे होने की आशंका है.

घटनास्थल पर पहुंचे सुंदरगढ़ के विधायक राजन एक्का ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मामले की जानकारी दी है.

विधायक राजन एक्का ने कहा है, "डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड में आज एक दुर्घटना घटी है. ख़बर मिलने के बाद हम सभी मौके पर मौजूद हैं. यह घटना शायद शाम के साढ़े छह बजे के आस-पास की है."

उन्होंने कहा है, "हम सब यह जानना चाहते हैं कि अंदर क्या हुआ है. फैक्ट्री के अंदर डीआईजी, एसपी और सब कलेक्टर सहित प्रशासन के सभी लोग मौजूद हैं. अगर लोगों को कोई जरूरत है तो हम सभी मदद के लिए बाहर खड़े हैं."

उन्होंने कहा है, "जिनके नाम पर इस फ़ैक्ट्री का लाइसेंस है, जो शिफ्ट इंचार्ज हैं और जो शेफ्टी के इंचार्ज हैं उन्हें कम से कम 72 घंटे के लिए गिरफ्तार किया जाए. उनसे पूछताछ भी की जाए. अगर लोगों को कोई भी क्षति पहुंची है तो उन्हें मुआवजा दिया जाए." (bbc.com/hindi)

 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news