ताजा खबर

सूदखोरी से परेशान आदिवासी किसान ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
17-Jan-2025 12:18 PM
सूदखोरी से परेशान आदिवासी किसान ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 17 जनवरी। सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव में एक आदिवासी किसान ने सूदखोर के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक बृजभान सिंह बिंझवार ने अपनी मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें सूदखोर की हरकतों का जिक्र किया है।

परिजनों के अनुसार, बृजभान ने खेती के लिए लिया कर्ज चुकाने के बावजूद सूदखोर ज्वाला खांडे को तीन लाख रुपये और चुका दिए थे। इसके बावजूद सूदखोर ने अतिरिक्त रकम की मांग करते हुए किसान को प्रताड़ित किया। आरोपी ने किसान की जमीन की पट्टे की पुस्तिका भी गिरवी रख ली थी, जिससे किसान मानसिक रूप से परेशान था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में मृतक ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि सूदखोर की प्रताड़ना के कारण उसने यह कदम उठाया।

परिजनों का आरोप है कि ज्वाला खांडे नामक व्यक्ति किसान को लगातार धमकियां देकर और रकम की मांग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news