‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी । शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन सत्र प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने किया। अध्यक्षता महाविद्यालय क्रीड़ा समिति संयोजक डॉ अजित हुन्डेल डॉ प्रकाश कौर सलूजा एवं शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ कर्मिष्ठ शंभरकर मंचासिन थे।
प्रथम दिवस में बैडमिंटन , टेबल टेनिस ,एवं शतरंज के मैच हुए। जिसमें बैडमिंटन में प्रथम स्थान भवानी बी काम द्वितीय वर्ष , एवं द्वितीय स्थान राधिका बी ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया उसी प्रकार टेबल टेनिस में प्रथम स्थान जया साहू एवं द्वितीय स्थान रीमा राय बीपीएड द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया l द्वितीय दिवस में कबड्ड़ी वॉलीबाल एवं तवाफेक, गोला फेंक, भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित होगी । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राये प्राध्यापक, अधिकारी कर्मचारी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं । उदघाटन कार्यक्रम का संचालन निष्ठा साहू ने किया