रायपुर, 16 जनवरी। आकाशवाणी के पास, काली मंदिर के सामने स्थित गॉस मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित फन वर्ल्ड डिज़्नीलैंड मेला के आयोजक ने बताया कि इस साल राजधानीवासियों को अनोखा अनुभव दे रहा है। दुबई कार्निवल की थीम पर आधारित यह मेला विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की प्रतिकृतियों के लिए खासा चर्चा में है। मेले में दुबई का बुजऱ् खलीफा, पेरिस का एफिल टॉवर, कुआलालम्पुर का पेट्रोनास टॉवर, और लंदन ब्रिज जैसी शानदार आकृतियां लगाई गई हैं, जो सभी का ध्यान खींच रही हैं।
आयोजक ने बताया कि यह मेला मनोरंजन, झूलों, खरीदारी और स्वादिष्ट व्यंजनों का अनोखा संगम है। रोमांच पसंद करने वालों के लिए मेले में ब्रेक डांस, कोलंबस, जायंट व्हील, सिलंबो झूला, डेशिंग कार, ड्रैगन झूला, मिनी ट्रेन, और मिकी माउस झूला जैसे कई झूले हैं, जो बच्चों और बड़ों दोनों के लिए उत्साह का कारण बन रहे हैं।
आयोजक ने बताया कि मनोरंजन के साथ-साथ यह मेला खरीदारी के शौकीनों के लिए भी एक स्वर्ग है। यहां देशभर के कारीगरों और बुनकरों के स्टॉल लगे हुए हैं, जहां हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, होम डेकोर, फर्नीचर, और लाइफस्टाइल उत्पाद उपलब्ध हैं। खासतौर पर राजस्थानी बैग, पश्मीना शॉल, वुडन पेंटिंग, टेराकोटा आइटम्स, कालीन, रेडीमेड कपड़े, साडिय़ां, और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स जैसी चीजें किफायती दामों पर मिल रही हैं। फूड जोन में भी स्वाद प्रेमियों के लिए बहुत कुछ है। यहाँ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगे हुए हैं, जो हर उम्र के लोगों को लुभा रहे हैं। चटपटे स्ट्रीट फूड से लेकर मीठे पकवान तक, यहां का हर व्यंजन मेले के अनुभव को और भी खास बना देता है।
आयोजक ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन पर खास ध्यान दिया है। मेले के संचालक तमन्ना हुसैन ने बताया कि इस बार मेले को पूरी तरह से नए अंदाज में पेश किया गया है। बच्चों के फन ज़ोन को आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि वे भी अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद उठा सकें। यह मेला रोजाना शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है और परिवार के साथ मनोरंजन का एक शानदार मौका प्रदान करता है। रोमांचक झूले, विश्व प्रसिद्ध स्थल, किफायती खरीदारी, और लाजवाब खाने का अद्भुत संगम इसे हर किसी के लिए खास बना देता है।
आयोजक ने बताया कि राजधानीवासी इस मेले का भरपूर आनंद उठा रहे हैं और इसे एक यादगार अनुभव बना रहे हैं। अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ एक मजेदार शाम बिताना चाहते हैं, तो गॉस मेमोरियल ग्राउंड के फन वर्ल्ड डिज़्नीलैंड मेले का रुख जरूर करें।