ताजा खबर

गेवरा-कोरबा दौरे में रेलवे जीएम ने कोयला परिवहन में तेजी लाने का दिया निर्देश
16-Jan-2025 2:34 PM
गेवरा-कोरबा दौरे में रेलवे जीएम ने कोयला परिवहन में तेजी लाने का दिया निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 16 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बुधवार को कोरबा-गेवरा रेल परिक्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कोयला परिवहन प्रक्रिया में तेजी लाने और इसे अधिक कुशल बनाने के निर्देश दिए। गेवरा कोल माइंस के दौरे में उन्होंने अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा कर संचालन सुधार पर जोर दिया।

महाप्रबंधक ने कोरबा स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर संयुक्त क्रू लॉबी और यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए।

कुसमुंडा में तरुण प्रकाश ने साइलो लोडिंग सिस्टम और यार्ड का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने यार्ड की कार्यक्षमता बढ़ाने और संचालन में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा।

महाप्रबंधक ने कहा, "रेलवे के सभी संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि हम देश की आर्थिक प्रगति में अधिक योगदान दे सकें।"

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news