‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी । डीओपीटी ने केंद्रीय अधिकारी कर्मचारियों को एल टी सी के तहत तेजस,वंदेभारत और हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दे दी है । उप सचिव जीके रजनीश ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया है। इन्हे वर्तमान में राजधानी और दूरंतो में सफर करने की मिली हुई है।