ताजा खबर

केजरीवाल के ख़िलाफ़ ईडी जांच की अनुमति वाली ख़बरों के बीच आप का पलटवार
15-Jan-2025 11:41 AM
केजरीवाल के ख़िलाफ़ ईडी जांच की अनुमति वाली ख़बरों के बीच आप का पलटवार

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शराब नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाए जाने के लिए गृह मंत्रालय से ईडी को मिली मंज़ूरी पर प्रतिक्रिया दी है.

प्रियंका कक्कड़ ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "देश के इतिहास में पहला ऐसा केस होगा कि दोनों (सिसोदिया और केजरीवाल) को ट्रायल कोर्ट से बेल मिली. सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईडी का बंद पिंजरे में तोते की तरह इस्तेमाल किया गया."

"दो साल बाद मंजूरी दे रहे हैं. ये तब किया जा रहा है जब चुनाव सिर पर है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम करो, लेकिन जनता सब समझ चुकी है."

"ये लोग नवंबर 2022 से क्या कर रहे थे. इनको (बीजेपी) दिल्ली में हार दिख रही है."

इस मामले में बीते साल अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं. उन्होंने और आम आदमी पार्टी ने इस दौरान कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news