रमेश ठाकुर ने किया जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण
रायपुर, 14 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित रायपुर (शहर) जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। निवृतमान जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने ठाकुर को पद भार सौंपा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि अब आपको लोगों की समस्याओं के समाधान करने की दिशा में कार्य करना है। सीने में आग रखकर सभी कार्यकर्ताओं के समस्याओं को दूर करना है।
रमेश ठाकुर ने कहा कि वह सभी नेताओं के मार्गदर्शन में संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह रायपुर शहर में भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे।
कार्यक्रम में रायपुर सभांग प्रभारी सौरभ सिंह, जिला प्रभारी खूबचंद पारख, विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल,प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता, दीपक म्हस्के, अमित साहू, नलिनीश ठोकने, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, नंदे साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, छगनलाल मूंदड़ा, राजीव कुमार अग्रवाल अकबर अली सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में शरीक हुए। पदभार ग्रहण करने एकात्म परिसर पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने श्री ठाकुर का बेहद उत्साह,नारों आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।