बासिलियो रुकांगा (नैरोबी) और निकेची ओग्बोन्ना (लागोस)
नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी ज़म्फ़ारा स्टेट में नाइजीरिया की वायु सेना ने एयर स्ट्राइक की. इसमें कम से कम 16 नागरिक मारे गए.
स्थानीय निवासियों ने मीडिया को बताया कि इस एयर स्ट्राइक में मारे गए और घायल हुए लोग खुद को हथियारों से लैस गिरोह से बचा रहे थे. दरअसल, यह गिरोह फ़िरौती के लिए लोगों को बंधक बनाता है. ये लोग इन्हीं से खुद को बचा रहे थे.
इस दौरान वायु सेना की ओर से एक हवाई हमला हुआ, जिसमें अपराधियों के साथ-साथ नागरिक समिति के सदस्यों और नागरिकों की भी मौत हो गई.
जानकारों के मुताबिक, यह हमला ज़म्फ़ारा स्टेट के ज़ुर्मी और मरादून इलाक़े में किया गया था. और इस हमले के निशाने पर आपराधिक समूह के लोग थे.
स्टेट के गवर्नर डौडा लावल ने हमले में मारे गए पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजली व्यक्त की है. जबकि, नाइजीरियाई वायु सेना ने कहा है कि निगरानी समिति सदस्यों के मारे जाने के दावों की जाँच होगी.
नाइजीरियाई वायु सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, “ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया था. इसमें कुछ अपराधियों को मार दिया गया था और कुछ बंधकों को छुड़वा भी लिया गया था. हालांकि, इसमें कुछ निगरानी समिति के सदस्यों के मारे जाने की भी सूचना मिली, जिसे हम गंभीरता से ले रहे हैं.”
इस मामले में एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी ने एक स्थानीय व्यक्ति इब्राहिम के हवाले से बताया है कि ये सभी नागरिक अपराधियों से भागते-भागते अपने गांव से बहुत दूर निकल गए थे.
जब वो सभी वहां से लौट रहे थे, तभी बमबारी हो गई. इब्राहिम ने कहा, “हमले की जगह से 16 शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इस हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.” (bbc.com/hindi)