दो दिन की रिमांड पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। सीजी पीएससी भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई के दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पीएससी चेयरमेन के दत्तक पुत्र नितेश सोनवानी और दूसरा पीएससी के अफसर ललित गनवीर हैं। दोनों को सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को दो दिन की रिमांड पर सीबीआई के हवाले कर दिया।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने इस पूरे मामले पर कहा कि सीजी पीएससी में माफिया राज चलाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं से वादा किया था कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही सीबीआई जांच शुरू हुई, और कार्रवाई लगातार जारी है। हमारे लिए युवा हित ही सर्वोपरि है।
सोनवानी के दत्तक पुत्र नितेश सोनवानी को सीबीआई ने उनके निवास से गिरफ्तार किया है। इसी तरह पीएससी के अफसर ललित गनवीर को भी गिरफ्तार किया गया। उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि पूर्व में गिरफ्तार पूर्व चेयरमेन टीएस सोनवानी और उद्योगपति श्रवण गोयल 14 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर हैं। श्रवण गोयल के बेटे और बहू का चयन हुआ था। इसके एवज में गोयल ने सोनवानी की पत्नी के एनजीओ को दो किश्तों में 45 लाख रूपए देने के सुबूत सीबीआई ने जुटाए हैं।