‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 जनवरी। जिले में धान खरीदी के उपार्जन केंद्रों पर भौतिक सत्यापन के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग की टीम द्वारा मस्तूरी विकासखंड के सेवा सहकारी समिति देवरी उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया।
जांच के दौरान तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक ने केंद्र में उपलब्ध धान की पूरी गणना और बोरी का रैंडम वजन किया। सत्यापन में पाया गया कि उपार्जन केंद्र में ऑनलाइन दर्ज खरीदी मात्रा की तुलना में 1071 बोरी (428.4 क्विंटल) धान अधिक मौजूद है।
जांच टीम ने उपरोक्त धान को जब्त कर लिया है और समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जब्त धान की कीमत 13 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। सहकारिता विभाग अब इस मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेगा।
उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की प्रक्रिया में गड़बड़ी को रोकने के लिए जिले में भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कलेक्टर के सख्त निर्देशों के चलते यह बड़ी कार्रवाई संभव हुई। माना जा रहा है कि इस प्रकार की जांच अन्य केंद्रों पर भी जारी रहेगी और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।