सीरिया से भारत ने 75 भारतीयों को सुरक्षित निकाला है और इसमें से चार शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचे.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचे एक भारतीय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हम 15-20 दिन पहले गए थे और हमको नहीं पता था कि ये सब होने वाला है."
"हमें भारतीय दूतावास ने निकाला, पहले फिर बेरूत में रखा. इसके बाद दोहा लेकर आए और फिर यहां. अपने देश में आकर अच्छा लग रहा है."
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया था, "सभी भारतीयों को सुरक्षित लेबनान पहुंचाया गया है."
"इस अभियान को दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने भारतीय नागरिकों के अनुरोध और सुरक्षा को लेकर भारत सरकार के आकलन के बाद शुरू किया."
हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएएस) समूह के नेतृत्व में विद्रोही गुटों ने दमिश्क पर कब्ज़ा कर कहा था कि सीरिया आज़ाद हो गया है.
इसी दौरान बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए और उन्हें रूस ने शरण दी है. (bbc.com/hindi)