ताजा खबर

प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर आज फिर करेंगे कूच, सरवन सिंह पंढेर ये बोले
14-Dec-2024 9:48 AM
प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर आज फिर करेंगे कूच, सरवन सिंह पंढेर ये बोले

हरियाणा-पंजाब सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का एक जत्था शनिवार की सुबह दिल्ली की ओर 12 बजे कूच करेगा.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "पूरा देश किसान के आंदोलन से जुड़ा हुआ है, लेकिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आंदोलन से दूरी रख रहे हैं. हमारे कृषि मंत्री से प्रेस वाले सवाल करते हैं तो वो कुछ नहीं बोलते."

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मज़दूर मोर्चा के बैनर तले किसान शंभू और खनौरी सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारी किसान इससे पहले भी दिल्ली आने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षाबलों ने रोक दिया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news