रायपुर, 12 दिसंबर। ट्रिपल आईटी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को उच्च शिक्षा ढांचे में एकीकृत करने और उसकी चुनौतियों पर 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शिक्षा ढांचे में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के एकीकरण को सुविधाजनक बनाना था।
ट्रिपल आईटी ने बताया कि भारतीय शिक्षा प्रणाली को नया आकार देने में एनईपी 2020 की परिवर्तनकारी क्षमता को पहचानते हुए, यह कार्यशाला, पाठ्यक्रम पुनर्गठन, अंत:विषय और संस्थागत सुधार जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर केंद्रित थी। इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ईसीई), कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (सीएसई), डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (डीएसएआई), मानविकी और प्रबंधन (एचएम), और विज्ञान और गणित (एसएम) सहित सभी विभागों के संकाय सदस्यों ने विचार विमर्श में सक्रिय रूपॉ से भाग लिया। एनईपी 2020 शिक्षा के लिए एक समग्र, लचीले, बहु-विषयक दृष्टिकोण पर जोर देता है, जिसका उद्देश्य नवाचार, महत्वपूर्ण सोच और कौशल को बढ़ावा देना है।