ताजा खबर

एकलव्य विद्यालय के राष्ट्रीय खेल स्थगित, राज्य समिति ने इनेबिलिटी पत्र भेजा
06-Dec-2024 9:57 PM
एकलव्य विद्यालय के राष्ट्रीय खेल स्थगित, राज्य समिति ने इनेबिलिटी पत्र भेजा

रायपुर, 6 दिसम्बर। राज्य के आदिवासी महकमे को एक बड़ा झटका लगा है ।14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था, जिसमें देश के 25 राज्यों में संचालित एकलव्य विद्यालय के लगभग 6 हजार से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने वाले थे।  राज्य सोसायटी ने वार्षिक राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करने में असमर्थता व्यक्त की है। इसके चलते यह आयोजन रद्द कर दिया गया है। राज्य समिति ने आयोजन   के लिए स्वयं की अयोग्यता (इनेबिलिटी) की जानकारी दी है । राज्य समिति सेआज ही मिले पत्र के हवाले से राष्ट्रीय समिति के संयुक्त निदेशक  ने रद्द करने का पत्र जारी कर दिया है।


अन्य पोस्ट