सीएस ने सभी विभाग प्रमुखों को दी सख्त हिदायत
‘छत्तीसगढ़’ की विशेष खबर
रायपुर, 6 दिसंबर। क्या प्रदेश के विभाग असाधारण राजपत्र में आदेश अधिसूचना और अध्यादेश बिना सक्षम अनुमति के प्रकाशित कर रहे हैं? ऐसे ही मामले के प्रकाश में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज एक गंभीर पत्र अपने सभी एसीएस, पीएस, सचिव और विशेष सचिवों को भेजा है। यह पत्र मंत्रालय के सभी विभागों को भी भेजा है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार एक विशेष सचिव ने अपने सचिव की अनुमति के बिना ऐसी ही एक अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशन के लिए भेजा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद मुख्य सचिव ने यह पत्र भेजकर अफसरों को ताकीद की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि ऐसे आदेश, अधिसूचना और अध्यादेश प्रशासकीय अनुमोदन लेकर विभागीय सचिव या उप सचिव के हस्ताक्षर से ही जारी किए जाने चाहिए।
मुख्य सचिव का पूरा पत्र यहां पढें—