कारोबार

अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और कोड रेड मॉक ड्रिल रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में सफल
06-Dec-2024 1:10 PM
अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और कोड रेड मॉक ड्रिल रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में सफल

रायपुर, 6 दिसंबर। रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर ने बताया कि अपने परिसर में अग्नि सुरक्षा की महत्वपूर्ण ट्रेनिंग और कोड रेड मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया। इस मॉक ड्रिल में टिकरापारा फायर ब्रिगेड टीम द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने प्रशिक्षण के दौरान आग से बचने के उपाय, सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी, और आग से संबंधित विभिन्न घटनाओं के दौरान सावधानी बरतने के तरीके बताए। इसके अलावा, टीम ने प्रैक्टिकल डेमो भी दिया, जिसमें आग बुझाने की सही तकनीकों और उपकरणों का उपयोग करके कर्मचारियों को वास्तविक परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया करने का तरीका बताया।

अस्पताल ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान, ्रक्च ब्लॉक की तीसरी मंजिल के निजी वार्ड में एक कमरे के अंदर सुरक्षित सावधानि पूर्वक आग जलाई गई थी। जैसे ही आग की घटना की सूचना अस्पताल के स्टाफ को मिली, तत्काल अस्पातल इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया और कोड रेड का अनाउंसमेंट किया गया, जिसके बाद कोड रेड टीम सक्रिय हुई। चार टीमों का गठन किया गया, जिनमें अग्नि बुझाने वाली टीम, अग्नि बचाव टीम, क्षतिग्रस्त संपत्ति को बचाने वाली टीम (साल्वेज) टीम और प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) टीम शामिल थीं।

अस्पताल ने बताया कि अग्नि बुझाने वाली टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया, जबकि अग्नि बचाव टीम ने दो मरीजों को सुरक्षित रूप से आग के क्षेत्र से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल के आपातकालीन विभाग में आगे के उपचार के लिए भेजा। सुरक्षा गार्डों ने फायर हाइड्रेट और होज़ रील का संचालन किया, और मरीजों को इवैक्यूएशन रेस्क्यू स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

अस्पताल ने बताया कि इस मॉक ड्रिल के दौरान सभी टीमों ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तत्परता से निभाई और अस्पताल के कर्मचारियों ने इसे एक सफल अग्नि सुरक्षा अभ्यास मानते हुए सराहना की। यह ड्रिल रामकृष्णा केयर अस्पताल के कर्मचारियों की तत्परता और उनके पेशेवर प्रशिक्षण को प्रदर्शित करती है, जिससे अस्पताल में अग्नि दुर्घटनाओं की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सकती है। इस आयोजन के माध्यम से, अस्पताल ने अग्नि सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी पुन: व्यक्त किया है और भविष्य में ऐसी और मॉक ड्रिल आयोजित करने का संकल्प लिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news