आदेश जारी होने में पखवाड़े भर का समय लगेगा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर,3 दिसंबर। राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए मंगलवार को दिल्ली में बैठक हुई। वैसे तो 14 रिक्त पदों के लिए डीपीसी हुई, लेकिन जांच में फंसे कुछ नामों को रोके जाने की खबर है।
बताया गया कि डीओपीटी सेकेट्री, और यूपीएससी सदस्य की मौजूदगी में हुई बैठक में सीएस अमिताभ जैन, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रेणु पिल्ले व सचिव मुकेश बंसल शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक कुल 57 अफसर विचरण जोन में थे। इसमें कुछ नाम रोके जाने की चर्चा है। डीपीसी के बाद अधिकृत तौर आदेश जारी होने में पखवाड़े भर का समय लग सकता है।