अंतरराष्ट्रीय

केन्या के तटीय शहर में भारी बारिश का कहर, एक बच्चे समेत 5 की मौत
03-Dec-2024 5:00 PM
केन्या के तटीय शहर में भारी बारिश का कहर, एक बच्चे समेत 5 की मौत

नैरोबी, 3 दिसम्बर । केन्या के तटीय शहर मोम्बासा में भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। मोम्बासा काउंटी के चीफ फायर ऑफिसर इब्राहिम बसाफर ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि सोमवार को भारी बारिश के कारण एक दीवार ढह गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। बसाफर ने कहा, "हमें एक निवासी ने बारिश में गिरी दीवार के बारे में जानकारी लेने के लिए बुलाया था, जहां हमने पाया कि तीन लोग पहले ही मौके पर मृत पड़े थे, दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।"

उन्होंने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। सरकार द्वारा पूर्वी अफ्रीकी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की चेतावनी जारी करने के दो दिन बाद यह घटना हुई। पश्चिमी केन्या में कई नदियों के उफान पर होने के कारण पूरे देश में जारी बारिश ने तबाही मचाई है, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। केन्या मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर में शुरू हुआ बारिश का मौसम की इस महीने के अंत में समाप्त होने की उम्मीद है।

देश के कई हिस्सों में औसत से अधिक बारिश का अनुमान है। इस साल की शुरुआत में, अल नीनो मौसम पैटर्न के साथ असामान्य मौसमी बारिश ने केन्या के कई हिस्सों में अराजकता पैदा कर दी थ। यह एक ऐसा देश है जो जलवायु परिवर्तन के लिए अत्यधिक संवेदनशील है। 'केन्या राष्ट्रीय आपदा संचालन केंद्र' के अनुसार, मार्च और जून के बीच केन्या में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 300 से अधिक लोग मारे गए, 188 घायल हुए और 38 लापता हो गए, वहीं 2,93,200 से अधिक लोग विस्थापित हुए और लगभग 306,520 लोग प्रभावित हुए। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news