कारोबार

मैक फिएस्टा में ब्राईड ग्रूम फैशन शो ने मचाया धमाल
02-Dec-2024 12:17 PM
मैक फिएस्टा में ब्राईड ग्रूम फैशन शो ने मचाया धमाल

रायपुर, 2 दिसंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि तीन दिवसीय मैक फिएस्टा का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ से ही महाविद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित एवं जोश में नजर आए वहीं जोश आज मैक फिएस्टा के तीसरे दिन भी बरकरार रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमेन राजेश अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा आज आयोजित फैशन शों व ब्राइड एण्ड ग्रूम प्रतियोगिता के निर्णायकगण के रूप में श्रीमती रिंपल अग्रवाल, सुश्री आंचल पंजवानी, सुश्री यामिनी कुशवाहा उपस्थित रहे। 

कॉलेज ने बताया कि मैक फिएस्टा के द्वितीय दिवस भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्लोक प्रतियोगिता, मेंहदी, हेयरस्टाईल, सुर, शो यूअर टैलेंट प्रमुख रहा। पूरा महाविद्यालय प्रागंण कार्यक्रम के जोश से भरा रहा जहां महाभारत, भगवत गीता एवं रामयण के श्लोक से ऑडिटोरियम का महौल अध्यात्मिक हो गया। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता के अंतर्गत ही अरेबिक, इंडोअरेबिक, मुथलाई, मोरक्कन में प्रतिभागियों अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हेयर स्टॉइल में जूड़ा फ्लावर व अन्य सामानों ने अपनी कृतियां प्रस्तुत की। सुर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों नें नए एवं पुराने गाने से निर्णायक मंडल को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। शो ऑफ टैलेंट प्रतियोगिता में ड्रामा, कविता, रोल प्ले दर्शकों के मध्य आकर्षण के केन्द्र में रहा। 

कॉलेज ने बताया कि महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में वर्ष भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में मैक फिएस्टा सबसे प्रमुख है। जिसका सभी विद्यार्थियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। मैक फिएस्टा के अंतिम दिन तक कॉलेज में उत्सव का माहौल रहा। अंतिम दिवस ब्राइड एण्ड ग्रूम फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्राइड एण्ड ग्रूम प्रतियोगिता तथा थ्ेंीपवद ेीवू प्रतियोगिता में पर छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिए एवं अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। जहां ब्राइड प्रतियोगिता के अंतर्गत अलग- अलग राज्यों की पारंपरिक परिधानों में सजी दुल्हन नजर आयी जिसमे पंजाबी, बंगाली, राजस्थानी, क्रिस्चन, मराठी, मुस्लिम प्रमुख रही। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news