अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरब और मध्य पूर्व मामलों पर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के पद के लिए मसाद बूलॉस को चुना है.
बूलॉस को इस पद के लिए चुनने के बारे डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर जानकारी दी है.
लेबनानी मूल के अमेरिकी नागरिक मसाद बूलॉस ट्रंप की बेटी टिफ़नी ट्रंप के पति माइकल के पिता हैं.
उन्होंने ट्रंप के चुनाव अभियान के दौरान अरब अमेरिकी और मुस्लिम नेताओं से बार-बार मुलाक़ात की थी.
ट्रंप ने बूलॉस के बारे में लिखा, "वो एक काबिल वकील और व्यापारी भी हैं. वो लंबे समय से रिपब्लिकन मूल्यों के समर्थक रहे हैं. उन्होंने अरब अमेरिकी समुदाय के साथ ज़बरदस्त नए संबंध बनाने में अहम भूमिका निभाई है."
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार लेबनान और अमेरिका दोनों ही जगहों में मसाद बूलॉस की मज़बूत जड़ें हैं.
मसाद के पिता और दादा ने लेबनान की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई थी.
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ल्स कुशनर को फ़्रांस का राजदूत चुना था. चार्ल्स कुशनर, ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के पति जेरेड कुशनर के पिता हैं. (bbc.com/hindi)