ताजा खबर
भाजपा नेता अवधेश के खिलाफ महिला की कोतवाली में शिकायत
29-Nov-2024 10:50 PM
रायपुर, 29 नवंबर। चौबे कॉलोनी निवासी साधना अग्रवाल मे भाजपा नेता अवधेश जैन के खिलाफ कोतवाली था नं में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें पार्किंग के दौरान गाड़ी में आए डेंट को लेकर विवाद पर साधना से गाली गलौज और भतीजे को थप्पड़ मारने की शिकायत की है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत ले ली है।