ताजा खबर

छग की सीपीएमजी वीणा, डाक बोर्ड में मेंबर इंफ्रा नियुक्त
29-Nov-2024 9:40 PM
छग की सीपीएमजी वीणा, डाक बोर्ड में मेंबर इंफ्रा नियुक्त

रायपुर, 29 नवंबर। छत्तीसगढ़ डाक सर्किल की सीपीएमजी वीणा आर श्रीनिवास का पदोन्नति के साथ  तबादला किया गया है। श्रीमती वीणा एचएजी प्लस पद पर पदोन्नत कर केंद्रीय डाक बोर्ड मे सदस्य अधोसंरचना (इंफ्रा) होंगी। वह 1991 बैच की अभा डाक सेवा अधिकारी हैं। 2002-03 में छत्तीसगढ़ सर्किल गठन के बाद पहली बार यहां के सीपीएमजी डाक बोर्ड मे सदस्य नियुक्त की गई हैं। श्रीमती वीणा 17फरवरी 23 को छत्तीसगढ़ का सीपीएमजी पदभार लिया था। उनकी पदोन्नति से रिक्त सीपीएमजी पद पर फिलहाल नई नियुक्त नहीं की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news