ताजा खबर
VIDEO: अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार को व्यापारी ने पीटा
29-Nov-2024 6:18 PM
आरोपी हिरासत में
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 नवंबर। नेशनल हाइवे के अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार की शुक्रवार को स्थानीय व्यापारी ने पीट दिया। पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। इससे परे व्यापारी संगठन भी आरोपी के बचाव में सामने आ गए हैं। उन्होंने भी थाने में अपना पक्ष रखा है।
पिछले कुछ दिनों से शहर के एनएच 43 से अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। आज दोपहर बाद सीमेंट कारोबारी नितिन अग्रवाल यहां भी कार्रवाई की। अतिक्रमण दस्ता ने सड़क पर उनके दुकान की सामग्री को जब्त करने की कोशिश की, तो नितीन ने प्रभारी तहसीलदार यादवेन्द्र कैवर्त को पीट दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी व्यापारी नितिन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया।