राष्ट्रीय
मुंबई, 29 नवंबर । शिवसेना के दिग्गज नेता एवं महाराष्ट्र कैबिनेट के पूर्व मंत्री शंभूराज देसाई ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के सत्ता में वापसी के बाद मुख्यमंत्री के नाम और मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। गुरुवार को महायुति के तीन बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली गए थे, वहां पर हुई चर्चा को लेकर शिवसेना नेता ने कहा कि हमने हमारे सीनियर नेता अमित शाह के सामने अपनी बात रखी। मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर एक से दो दिनों में कोई हल निकल आएगा।
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर महायुति में मतभेद की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा, दो दिन पहले शिवसेना के मुख्य नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के नजरिए को सामने रखा है। एकनाथ शिंदे ने जो कहा, वही हमारा निर्णय है। उसी को लेकर हम आगे बढ़ेंगे और पूरा विश्वास है कि महायुति में कोई खींचतान नहीं है। एक या दो दिन में परिणाम सामने आ जाएगा। शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने तंंज कसते हुए कहा कि पहले जो शिवसेना थी, उससे बात करने के लिए पहले दिल्ली से लोग महाराष्ट्र में आते थे। लेकिन अब बात करने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है।
इस पर शंभूराज देसाई ने कहा, शिवसेना पहले से एनडीए में शामिल है। एनडीए का मुख्य नेतृत्व भाजपा कर रही है। ऐसे में जब महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ता है, तो एनडीए के शीर्ष नेताओं से चर्चा के लिए दिल्ली जाना पड़ता है, यह एक प्रक्रिया है। ज्ञात हो कि 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आए। इसमें सत्ताधारी गठबंधन महायुति को 234 विधानसभा सीटों पर जीत मिली। अब प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कवायद तेज है। -- (आईएएनएस)