खेल

कैनबरा में प्रैक्टिस करने उतरे शुभमन गिल, पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर
29-Nov-2024 4:42 PM
कैनबरा में प्रैक्टिस करने उतरे शुभमन गिल, पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

 कैनबरा, 29 नवंबर । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अब तक भारतीय टीम के लिए अच्छी रही है। पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया का काफिला एडिलेड की ओर रवाना हो चुका है। भारतीय फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है, जबकि चोटिल शुभमन गिल की वापसी के संकेत सामने आए हैं। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को कैनबरा में टीम के अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी में वापसी की। बाएं अंगूठे की चोट के कारण वह पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर रहे थे।

भारत के शनिवार और रविवार को मनुका ओवल में प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ खेले जाने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच से पहले गिल ने बल्लेबाजी सत्र में थ्रोडाउन का सामना लिया। 30 मिनट तक इसका सामना करने के बाद, उन्होंने थोड़ी देर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और यश दयाल का सामना भी किया, जिससे गिल के 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होने वाले दूसरे गुलाबी गेंद टेस्ट में संभावित वापसी के पहले संकेत मिले। बीसीसीआई ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया है, इसमें गिल ने कहा, "चोट के बाद अभ्यास का यह मेरा पहला दिन था। मैं बस यह जानने की कोशिश कर रहा था कि चोट कितनी ठीक हुई है, क्या खेलने पर मुझे किसी तरह की तकलीफ या दर्द हो रहा है। लेकिन यह वास्तव में मेरी और कमलेश भाई (जैन, भारतीय टीम के फिजियो) की उम्मीद से कहीं बेहतर रहा और मैं इससे बहुत खुश हूं।" उनकी अनुपस्थिति में देवदत्त पडिक्कल को भारत 'ए' की ओर से टीम में शामिल किया गया।

उन्होंने 0 और 25 रन बनाए, जिससे भारत ने 295 रनों से जीत हासिल की और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की। गिल ने कहा, " अभ्यास सत्र के दौरान जब मुझे चोट लगी थी, तो मैं काफी निराश था। पर्थ एकमात्र ऐसा मैदान है, जहां पिछली बार आने पर मैंने नहीं खेला था। मैं वहां खेलने के लिए उत्सुक था, क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित मैदान है। लेकिन जिस तरह से हमने वह मैच खेला और मैच के अंत तक पकड़ बनाई रखी, मैं यह देखकर काफी खुश था। गिल की वापसी से भले ही सकारात्मक संकेत मिले हों, लेकिन रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने गुलाबी गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास किया। दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन के लिए मौसम पूर्वानुमान में भारी बारिश दिखाई गई है, जिसका मतलब है कि भारत को गुलाबी गेंद के अनुकूल होने का एक दिन खोने का खतरा है। भारत ने अब तक केवल चार गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से आखिरी मैच मार्च 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news