मनोरंजन

आईएफएफआई-2024 : लिथुआनिया की फिल्म 'टॉक्सिक' ने जीता गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता
29-Nov-2024 9:12 AM
आईएफएफआई-2024 : लिथुआनिया की फिल्म 'टॉक्सिक' ने जीता गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता

पणजी, 28 नवंबर। लिथुआनिया की फिल्म 'टॉक्सिक' ने 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता। 'टॉक्सिक' का निर्देशन सॉले ब्लियुवाइट ने किया है।

इसके साथ ही गोवा में नौ दिन तक चले आईएफएफआई का बृहस्पतिवार रात को समापन हो गया।

सर्वश्रेष्ठ कलाकार (महिला) का पुरस्कार वेस्टा माटुलिटे और लेवा रूपेइकाइटे ने 'टॉक्सिक' में अपने अभिनय के लिए संयुक्त रूप से जीता।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार रोमानिया के बोगदान मुरेसानु को उनकी फिल्म 'द न्यू ईयर दैट नेवर केम' के लिए मिला। अभिनेता विक्रांत मैसी को समारोह में भारतीय फिल्म व्यक्तित्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रसिद्ध भारतीय फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर जूरी के अध्यक्ष थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता अनुभाग श्रेणी में फिल्मों का मूल्यांकन किया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news