नई दिल्ली, 28 नवंबर । भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के कार्यकारी निदेशक प्रेमजीत लाल ने कहा कि इस साल राष्ट्रीय राजधानी में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) का 43वां संस्करण 10 लाख से ज्यादा विजिटर को आकर्षित करने और प्रतिभागियों के लिए व्यवसाय के मौके लाने को लेकर खास रहा। 'भारत मंडपम' में आयोजित मेले का बुधवार को समापन हुआ।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के तहत प्रतिभागियों को अलग-अलग पुरस्कार दिए गए। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कैटेगरी में पुडुचेरी ने स्वर्ण पदक जीता, मेघालय को रजत पदक और कर्नाटक को कांस्य पदक प्रदान किया गया, पंजाब, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा को विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। राज्यों की कैटेगरी में विषयगत प्रस्तुति में मध्य प्रदेश ने स्वर्ण पदक, ओडिशा को रजत पदक और असम को कांस्य पदक जीता। महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु को विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिए गए। आईआईटीएफ में आईटीपीओ ने प्रदर्शकों और विजिटर्स के बीच स्वच्छता और सफाई के बारे में जागरूकता बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत अभियान का भी पालन किया। स्वच्छ मंडप को भी पुरस्कार दिया गया। गोवा को स्वर्ण, केरल को रजत, हरियाणा को कांस्य और उत्तराखंड और गुजरात को भी प्रशंसा पत्र दिया गया। विदेशी मंडपों में ट्यूनीशिया गणराज्य के दूतावास को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया और मिस्र (मिलानो बाजार) ने रजत जीता, जबकि तुर्की, तिलो हेडियेलिक एस्या सानायी टिक इटेट लिमिटेड सेरकेटी और थाईलैंड (थाई एसएमई निर्यातक संघ) को कांस्य पदक प्रदान किया गया। मंत्रालयों और विभागों, पीएसयू, पीएसबी और कमोडिटी बोर्ड कैटेगरी में भारतीय रिजर्व बैंक ने स्वर्ण पदक जीता, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने रजत और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कांस्य पदक जीता। कोल इंडिया लिमिटेड और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त हुए।
भारत को सशक्त बनाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय को स्वर्ण पदक, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को रजत पदक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) तथा पंचायती राज मंत्रालय को कांस्य पदक प्रदान किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संस्थान, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) तथा एनएचडीसी-राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (एनएचडीसी) को विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। निजी क्षेत्र में जीना रंजीत एंड संस एलएलपी ने स्वर्ण पदक जीता, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सुप्रीम फर्नीचर) ने रजत पदक प्राप्त किया तथा आनंदा डेयरी लिमिटेड ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
मित्तल इलेक्ट्रॉनिक्स (सुजाता), हमदर्द फूड्स इंडिया तथा रोमाना हर्बल केयर प्राइवेट लिमिटेड (रोजा, हाइचेटिग मिस्ट) को विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। अलग-अलग कैटेगरी में सभी पुरस्कार विजेताओं की सराहना करते हुए प्रेमजीत लाल ने आईआईटीएफ फॉर्मेट में निरंतर विश्वास रखने के लिए प्रतिभागियों और आगंतुकों की सराहना की। उन्होंने मेले के दौरान निरंतर प्रयासों के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों की भी सराहना की। यह मेला 14 से 27 नवंबर तक चला। --(आईएएनएस)