कारोबार

कम ईंधन में ज्यादा चलने वाली एनएक्सटी 215 फ्यूल मास्टर की जीके जेसीबी नागपुर में लांचिंग
28-Nov-2024 1:01 PM
कम ईंधन में ज्यादा चलने वाली एनएक्सटी 215 फ्यूल मास्टर की जीके जेसीबी नागपुर में लांचिंग

नागपुर, 28 नवंबर। जीके जेसीबी के वाइस प्रेसिडेंट मंतोष कुमार ने बताया कि देश की अग्रणी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट निर्माता कंपनी जेसीबी के सहयोग से विदर्भ के अधिकृत डीलर जीके जेसीबी ने नागपुर में जेसीबी एनएक्सटी 215 फ्यूल मास्टर का भव्य लॉन्च किया। इस कार्यक्रम को ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिसाद मिला और कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों द्वारा जेसीबी15 फ्यूलमास्टर मशीन को अत्यधिक सराहा गया। लॉन्च इवेंट के खास मौके पर तीन ग्राहकों द्वारा अग्रिम बुकिंग कराई।

श्री कुमार ने बताया कि इस अवसर पर और सीईओ श्री रवि कुमार, जेसीबी इंडिया के रीजनल प्रोडक्ट मैनेजर श्री महेंद्र भालेराव, एरिया मैनेजर श्री मनीष विंचूरकर, और श्री गौरवस्वरूप गुप्ता उपस्थित रहे।

श्री कुमार ने बताया कि मशीन की उन्नत विशेषताओं और तकनीकी विवरणों के बारे में जानकारी साझा करते हुए श्री मनीष विंचूरकर जी ने बताया की जेसीबी एनएक्सटी 215 फ्यूल मास्टर आईएफएच आधुनिक तकनीक से लैस है जिसके तहत यह मशीन कम इंधन की खपत में ज्यादा काम करती है। यह मशीन अपनी उत्कृष्ट ईंधन दक्षता के साथ उद्योग में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news