ताजा खबर

पिकअप चालक से लूट के आरोपी गिरफ्तार, 40,000 रुपये और एक्टिवा बरामद
26-Nov-2024 12:01 PM
पिकअप चालक से लूट के आरोपी गिरफ्तार, 40,000 रुपये और एक्टिवा बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 नवंबर। पिकअप वाहन के चालक से 50 हजार रुपये की लूट के आरोपी और उसके सहयोगी नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे लूट के 40 हजार रुपये व घटना में इस्तेमाल किया गया स्कूटर भी बरामद किया गया है।

पिकअप चालक दिलीप कुमार यादव ने सिरगिट्टी थाने शिकायत दर्ज कराई कि 23 नवंबर को सुबह 11:15 बजे, जब वह फदहाखार जंगल के पास पिकअप वाहन में माल लेकर जा रहा था, तो सफेद एक्टिवा पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोका। मारपीट कर प्रार्थी से 50,000 लूटकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहन जांच की।

सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर संदिग्ध चुचुहियापारा मोमिन गली के मोहम्मद गुफरान (30 और एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।


अन्य पोस्ट