कारोबार
रायपुर, 25 नवंबर। ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी ने बताया कि हमारे विद्यालय में छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनकी अभिरुचि के अनुसार भविष्य में कौन सा करियर चुनना है इस दिशा में भी विद्यालयीन छात्रों का सतत मार्गदर्शन किया जाता है। यहाँ छात्र जीवन में ही उसके स्वर्णिम भविष्य की योजना बनाने में अभिभावकों के साथ मिलकर छात्रों के भावी जीवन की नींव रखी जाती है इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु समय-समय पर अनेक करियर से जुड़े सेमिनार का आयोजन किया जाता है।
एकेडमी ने बताया कि करियर फेस्ट ‘उड़ान 2024‘ का आयोजन किया गया इसमें ख्याति प्राप्त 18 विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण से हुई तत्पश्चात् आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद कक्षा 12वीं के छात्रों ने हर एक विश्वविद्यालय के स्टॉल के पास जाकर अपनी रूचि के अनुसार अपने करियर तथा एडमिशन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल किये। कक्षा 10 तथा 11वीं के छात्रों ने भी अपने करियर से संबंधित जो जिज्ञासाएँ थी उन्हें विश्वविद्यालयीन प्रतिनिधियों से प्रश्नोत्तर माध्यम से हासिल किये।