मनोरंजन

जहीर इकबाल ने सोनाक्षी पर लुटाया प्‍यार, कहा- मेरी पत्‍नी ‘सबसे हॉट’
25-Nov-2024 12:31 PM
जहीर इकबाल ने सोनाक्षी पर लुटाया प्‍यार, कहा- मेरी पत्‍नी ‘सबसे हॉट’

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा वैवाहिक जीवन के पांच महीने पूरे कर चुके हैं। इस मौके पर जहीर इकबाल ने अभिनेत्री पर प्‍यार बरसाते हुए उन्हें  'सबसे हॉट' कहा है। जहीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी पत्नी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक हीटर के बगल में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्‍वीर में सोनाक्षी एक ओवरसाइज्ड सफेद हुडी में नजर आ रही है। हीटर से उनकी तुलना करते हुए जहीर ने हीटर को हाइलाइट करते हुए उसे हॉट के रूप में टैग किया। वही सोनाक्षी की फोटो की और इशारा करते हुए उन्‍हें 'हॉटेस्ट' लिखा।

24 नवंबर को दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने रोमांटिक गेटअवे की कई तस्‍वीरें शेयर की। उनकी पिछली स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें सोनाक्षी और जहीर रोड ट्रिप पर जाते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसमें सोनाक्षी रैपर बादशाह का गाना "मर्सी" गा रही थीं और जहीर ने कैमरा अभिनेत्री की तरफ किया हुआ था। इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फ्लाइट के अंदर का वीडियो सामने आया था, जिसमें सोनाक्षी और जहीर एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनाक्षी चेहरे पर मास्क लगाकर सोती नजर आ रही हैं। वहीं, जहीर उनके चेहरे से मास्क हटाकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। मास्क हटाते ही सोनाक्षी हंस देती हैं और मजाकिया तौर पर जहीर को मारने का इशारा करती हैं। सात साल की डेटिंग के बाद सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में शादी की। उनकी पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों ने ही सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। सोनाक्षी ने जहां बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'दबंग' में सलमान के साथ डेब्यू किया, वहीं जहीर ने सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म 'नोटबुक' से डेब्यू किया। अभिनेत्री अपने पति के साथ 'तू है मेरी किरण' में स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। दोनों ने पहले फिल्म 'डबल एक्सएल' में साथ काम किया है, जिसमें हुमा कुरैशी भी थीं --आईएएनएस एमकेएस/एएस

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news