ताजा खबर
डोमिनिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश कासर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ़ ऑनर’ देने का एलान किया है.
डोमिनिका ने बताया कि पीएम मोदी को ये सम्मान कोविड-19 की महामारी के दौरान डोमिनिका की सहायता करने को लेकर दिया जा रहा है. सहायता को दोनों देशों (भारत और डोमिनिका) की साझेदारी मज़बूत करने वाला बताया है.
पीएम मोदी को डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान वहां की राष्ट्रपति सिल्वनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान देंगी.
फ़रवरी 2021 में पीएम मोदी ने एस्ट्राज़ेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70 हजार डोज डोमिनिका पहुंचाई थी. इसके ज़रिए डोमिनिका ने अपने पड़ोसी देशों की भी मदद की थी.
डोमिनिका ने बयान में कहा कि ये पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारा साथ देने को लेकर भी मान्यता देता है.
डोमिनिका ने पीएम मोदी को सच्चा साथी बताया है. (bbc.com/hindi)