ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राज्य लोक सेवा आयोग के दफ़्तर के बाहर गुरुवार को भी हुए अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच यूपीपीएससी ने प्रदर्शनकारियों की मांग मान ली है.
यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में कराए जाने का निर्णय लिया है. वहीं आरओ एआरओ (प्रा.) परीक्षा-2023 को स्थगित कर इसके लिए आयोग ने समिति का गठन किया है. समिति सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद रिपोर्ट देगी.
अभ्यर्थियों की मांग थी कि पीसीएस-प्री परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाए. इसके अलावा अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइज़ेशन व्यस्था लागू होने का भी विरोध किया था.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पांच नवंबर को नोटिस जारी कर यह सूचना दी थी कि पीसीएस-प्री की परीक्षा 7-8 दिसंबर को दो शिफ़्ट में और आरओ-एआरओ की परीक्षा 22-23 दिसंबर को तीन शिफ़्ट में होगी.
इस मामले पर यूपी लोकसेवा आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब पहले की तरह ही पीसीएस-प्री की परीक्षा एक ही दिन में कराई जाएगी. (bbc.com/hindi)