ताजा खबर
आम आदमी पार्टी के महेश खिची ने जीता दिल्ली मेयर चुनाव, बीजेपी के कृष्ण लाल को तीन वोटों से हराया
15-Nov-2024 9:07 AM
आम आदमी पार्टी के महेश खिची दिल्ली के नए मेयर चुन लिए गए हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए ये जीत अहम मानी जा रही है.
दलित समुदाय से आने वाले महेश खिची ने बीजेपी के कृष्ण लाल को महज़ तीन वोटों से हराया. महेश खिची को 133 मत मिले तो वहीं लाल के खाते में 130 वोट गए. दो मतों को अवैध घोषित किया गया.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस के आठ पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. (bbc.com/hindi)