ताजा खबर
रायपुर, 10 नवंबर। डी.डी.नगर के गणेश मंदिर के पास मोबाईल फोन छीनकर भागने वाले 3 युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें से एक थाना पुरानी बस्ती से हत्या एवं दूसरा गंज से दोपहिया वाहन चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुके है।
निषाद पारा महादेवघाट रायपुरा निवासी चम्पेश्वर गोस्वामी ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था।
वह सारखी अभनपुर स्थित हाई स्कूल में व्याख्याता है। 5 नवंबर को रात्रि करीबन 10.30 बजे राज्योत्सव से अपनी ड्यूटी करके बाइक अपने घर वापस जा रहा था करीबन 11.30 बजे गणेश मंदिर पास पहुंचकर मोबाइल फोन में बात करने रूका था। उसी दौरान दो अज्ञात लड़के पास आए धक्का मारकर उसके हाथ से मोबाईल फोन को छीनकर चोरी अपने तीसरे साथी के साथ बाइक में सवार होकर फरार हो गये थे। थाना डी.डी.नगर पुलिस धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर तलाश कर रही थी।
मुखबीर की मदद से चंगोराभाठा निवासी खिलेश्वर साहू उर्फ नानू को पकड़कर पूछताछ करने पर उसमे अपने साथी मिथलेश क्षत्री एवं देव सारथी के साथ मिलकर घटना स्वीकारा।
तीनों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का मोबाईल फोन बाइक सीजी/04/एन सी/1884 कुल कीमत लगभग 80,000/- रूपये जप्त किया गया है।
आरोपी मिथलेश पूर्व में हत्या के मामले में थाना पुरानी बस्ती और खिलेश्वर साहू उर्फ नानू भी पूर्व में बाइक चोरी के प्रकरण में थाना गंज से जेल जा चुके थे ।